March 28, 2024

ट्राइसिटी

अग्नि काड़ में पीडित परिवारों के लिये बढाया संस्थाओं ने मदद का हाथ

कौशिक / कोमिमार्ग ब्यूरो | June 19, 2020 08:56 PM



खरड़ : मनुष्य कोई बड़ा - छोटा नहीं होता, कुदरत की यह बेमिसाल बनावट अपने आप में लाजवाब है। हमारे देवी -देवतों, गुरूओं, पीर- पैगंबरों का भी संदेश यही रहा है कि हम सभी को आपसी मत भेद भुलाकर हर एक जरूरतमंद इंसान की मदद करनी चाहिए। गत दिवस खरड़ के समीप त्युड़ गांव में खेत में बनी झुगियों में आग लग जाने से उधर रह रहे परिवारों का सारा समान जलकर खाक हो गया था। जिसके बाद खरड़ के समाजसेवी व् अन्य संस्थाओं द्वारा समान के रूप में सहयता पहुंची जा रही है जिसके चलते आज डेअरिंग कम्युनिटी वैलफेयर सोसायटी की तरफ से गाँव त्यूड़ झुग्गियों में लगी आग के पीड़ितों को कपडे, नकदी और वहां बच्चों के लिए कुछ खाने - पीने के समान के साथ मदद की गई थी। इस के इलावा उपमंडल मजिस्ट्रेट हिमांशु जैन और ग्रुप के मैंबर हरबंस लाल सरपंच (लभभू स्वीट्स) व अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

खरड़ पत्रकार संघ ने भी अग्निकांड के पीड़ितों का दुःख देखते हुए उनकी सहयता के लिए आगे आये ।
खरड़ पत्रकार संघ तरफ से पीड़ितों के लिए कपड़े, वर्तन, चादरों और खाने पीने का समान गाँव तियूड में पड़ते सरकारी स्कूल जहाँ यह प्रवासी मजदूर फिलहाल रह रहे हैं वहां जा कर पंचायत के हवाले किया जिससे इन मजदूरों को यह समान बनता जा सके। इस मौके अन्यों इलावा पत्रकार संघ के मैंबर शशि पाल जैन, गुरमुख सिंह मान, तरसेम सिंह जंडपुरी, गगन सूरी और पंकज चड्ढा आदि मौजूद थे।

Have something to say? Post your comment